गेणोली में 50 विघार्थियों को गर्म जर्सी वितरित की

भीलवाड़ा समाचार महावीर सेन 
मांडलगढ़   माध्यमिक विद्यालय गेणोली में 50 विघार्थियों को अध्यापक लक्ष्मण खटीक निवासी मंगरोप के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 1 से 12 तक के 50 निर्धन विघार्थियों के चहरे कि जर्सी प्राप्त कर बच्चों के चहरे खिल उठे कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रधानाचार्य भेरूलाल तेली, ने कि इस अवसर कमलेश व्यास   मुकेश शर्मा , रामचंद्र कुमावत , सत्यनारायण जोशी एवं सभी स्टाफ  मौजूद रहे संचालन मुकेश शर्मा ने किया